सोमवार, 31 मार्च 2008

उपराष्ट्रपति ने राजीव गांधी सेंटर फॉर कंटेम्पररी स्टडीज, मुम्बई के पहले स्थापना दिवस लेक्चर में संबोधित किया

उपराष्ट्रपति ने राजीव गांधी सेंटर फॉर कंटेम्पररी स्टडीज, मुम्बई के पहले स्थापना दिवस लेक्चर में संबोधित किया
2050 में भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होगा
भारत के उपराष्ट्रपति श्री मोहम्मद हामिद अंसारी ने राजीव गांधी सेंटर फॉर कंटेम्पररी स्टडीज (समकालीन अध्ययन के लिए राजीव गांधी केन्द्र) मुम्बई के प्रथम स्थापना दिवस लेक्चर में संबोधित करते हुए कहा कि मुम्बई विश्वविद्यालय में फिर से आकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी एक द्रष्टा थे जिन्होंने हमारी इस महान धरती के भविष्य पर ध्यान केन्द्रित किया। राजीव गांधी एक यथार्थवादी थे जिन्होंने भविष्य की दृष्टि को वर्तमान में ही आश्रय देकर और उसपर आगे काम करने को प्रोत्साहन दिया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2050 में भारत विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश होगा। इसकी 1.5 बिलियन की जनंसख्या चीन की जनसंख्या से लगभग 50 मिलियन अधिक हो जाएगी। गोल्डमैन सैचस ने दिसंबर 2005 में बीआरआईसी अर्थव्यवस्थाओं पर अपनी रिपोर्ट में अनुमान लगाया है कि 2050 तक भारत चीन और अमेरिका के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। हमारा सकल घरेलू उत्पाद चीन के सकल घरेलू उत्पाद के आधे से थोड़ा उपर और अमेरिका के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग एक तिहाई होगा। विश्वबैंक और अन्य मूल्यांकन एजेंसियों द्वारा भी कुछ ऐसे ही अनुमान लगाये गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्थिक सफलता और समृध्दि तीन बातों पर निर्भर करेगी - हमारे लोगों का मानवीय विकास, निवेश एवं प्रौद्योगिकी को आकर्षित करने की हमारे विशाल बाजार की सफलता और अच्छी गवर्नेंस। शिक्षा लोगों के सशक्तिकरण का सबसे महत्वपूर्ण उपकरण है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि 2050 का भारत ज्यादा समृध्द, ज्यादा समेकित, ज्यादा अनुग्रही होगा और उसके पास जटिल सामाजिक मुद्दों को हल करने की अपनी क्षमता पर अधिक विश्वास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: