सोमवार, 17 मार्च 2008

चीन में बर्फबारी से बेहाल लोग

चीन में बर्फबारी से बेहाल लोग
बर्फ ने रोक दिए सभी रास्ते
खराब मौसम और अभूतपूर्व बर्फबारी से जूझ रहे चीन में अधिकारियों ने करीब ढाई लाख सैनिकों को राहत के काम में लगाया है। दक्षिणी और पूर्वी चीन में ठप हो गयी रेल और हवाई सेवाएं धीरे धीरे सामान्य तो हो रही हैं। लेकिन अधिकारियों को आशंका है कि स्टेशनों पर फंसे लाखों लोगों को अपने अपने घरों तक पहुंचने में अब भी कई दिन लग सकते हैं। पचास साल में पहली बार हो रही इतनी भीषण बर्फबारी ने लगभग सब कुछ जमा दिया है । सड़कें बर्फ से दब गयी है और कई वाहन जहां के तहां फंस गए हैं। उन्हें निकालने की कोशिशें जारी हैं। चीन का कहना है कि बर्फबारी से उसे कई अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
चीन में 50 वर्षों में सबसे भयानक बर्फीले तूफानों से निपटने के लिये लगभग ढाई लाख सैनिकों की मदद ली जा रही है। शिनहुआ समाचार एजैंसी के मुताबिक देश की 160 काउंटियों और मध्य चाइना के कई शहरों में बिजली और पानी की किल्लत है। अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 60 लोगों की मृत्यु हो गई है और लगभग 18 लाख लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है। 25 लाख घर नष्ट हो गये हैं। भारी बर्फबारी के कारण रेल, रोड और विमान सेवाएं प्रभावित हुई है। अब तक कुल साढ़े सात अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: