न्यू यार्क स्टेट के गवर्नर अलीअट स्पित्जेर का वेश्यावृत्ति गिरोह से जुड़े होने के बाद त्यागपत्र
न्यू यार्क स्टेट के गवर्नर अलीअट स्पित्जेर ने इन आरोपों के सामने आने के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है कि उनके कथित रूप से एक वेश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्ध थे. डेमोक्रेट गवर्नर स्पित्जेर ने ये घोषणा न्यू यार्क सिटी में अपने कार्यालय में कि. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का बहुत अफ़सोस है कि वो अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके और कि वो नहीं चाहते कि जनता का काम उनकी निजी भावनाओं के कारण बाधित हो. स्पित्जेर का त्यागपत्र आगामी सोमवार से लागू होगा. उनका स्थान ले रहे हैं लेफ्टिनेंट गवर्नर david पटेर्सन जो न्यू यार्क स्टेट के पहले अश्वेत गवर्नर होंगे.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें